नई दिल्लीPublished: May 12, 2021 12:37:37 pm
Shaitan Prajapat
संभाजी ब्रिगेड के महासचिव सौरभ खेडेकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मराठा समुदाय को मूर्ख बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा और भी जटिल हो गया है। महाराष्ट्र सरकार केंद्र की मदद से इस मुद्दे को हल करने की कोशिश कर रही है। इस सवाल पर संभाजी ब्रिगेड अब आक्रामक हो गए हैं। संभाजी ब्रिगेड के महासचिव सौरभ खेडेकर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सौरभ खेडेकर ने इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की जमकर आलोचना की है।