scriptBJP में शामिल हए थे पूर्व खिलाड़ी Mehtab Hossain, 24 घंटे में ही छोड़ी राजनीति | Mehtab Hossain quit politics within 24 hours after join bjp | Patrika News
विविध भारत

BJP में शामिल हए थे पूर्व खिलाड़ी Mehtab Hossain, 24 घंटे में ही छोड़ी राजनीति

West Bengal: BJP में शामिल होने के बाद मेहताब हुसैन (Mehtab Hossain ) ने छोड़ी राजनीति
24 घंटे पहले BJP में हुए थे शामिल, अब राजनीति को कहा-अलविदा
BJP ने TMC पर धमकी देने का लगाया आरोप

Jul 23, 2020 / 11:21 am

Kaushlendra Pathak

Mehtab Hossain quit politics within 24 hours after join bjp

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मेहताब हुसैन ने बीजेपी में शामिल होने के बाद 24 घंटे के अंदर राजनीति छोड़ दी।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) को बड़ा झटका है। 24 घंटे पहले जो पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ( EX Football Player ) मेहताब हुसैन (Mehtab Hossain ) बीजेपी में शामिल हुए थे। अचानक उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी ( Political Party ) से नहीं जुड़े हैं।
Mehtab Hossain का राजनीति से यू टर्न

मेहताब हुसैन ( Mehtab Hossain ) ने कहा कि राजनीति छोड़ने का उनका फैसला व्यक्तिगत है। क्योंकि, उनके राजनीति में शामिल होने से उनके परिवार और शुभचिंतक काफी पीड़ा में हैं। लिहाजा, उन्होंने राजनीति ( Politics ) छोड़ने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ईस्ट बंगाल ( East Bengal ) के पूर्व कप्तान मेहताब हुसैन ( Mehtab Hossain ) ने बीजेपी ( Mehtab Hossain Joins BJP ) का दामन थामा था। ठीक 24 घंटे बाद हुसैन ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा,’मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं, इस फैसले के लिए सभी शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं’। उन्होंने कहा कि इस फैसले के लिए मुझे किसी ने दबाव नहीं डाला। राजनीति से दूर होने का फैसला पूरी तरह से निजी है। फूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा कि मैं राजनीति में इसलिए आया, क्योंकि मैं सीधे तौर पर लोगों से जुड़ना चाहता था। मुश्किल के वक्त में मैं अपने लोगों के साथ रहना चाहता था। कई मजबूर चेहरों ने मेरी नींद ले ली है। इसलिए, मैंने राजनीति में आने का फैसला किया था।
मेहताब हुसैन ने राजनीति छोड़ने का बताया कारण

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मेहताब हुसैन ( EX Football Player Mehtab Hossain ) ने आगे कहा कि जिन लोगों के लिए मैं राजनीति में आया, उन्हीं लोगों ने कहा कि मुझे राजनीति में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले से उनकी पत्नी ( Mehtab Hossain Wife ) और बच्चे भी खुश नहीं थे। लिहाजा, उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया। इधर, BJP का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) की धमकियों के कारण मेहताब हुसैन ने अपना फैसला अचानक बदल लिया है। बीजेपी नेता सायंतन बसु ( Sayantan Basu ) का कहना है कि यह टीएमसी की धमकाने की राजनीति का परिणाम है। लेकिन, टीएमसी जितना इस तरह के हथकंडों को अपनाएगी, उतना ही जनता के भरोस से दूर होती जाएगी। वहीं, टीएमसी के नेताओं ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। गौरतलब है कि मंगलवार को मेहताब हुसैन ने कोलकाता स्थित बीजेपी ऑफिस ( BJP Office ) में पार्टी का झंडा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए थे। लेकिन, अचानक उनके इस फैसले राज्य की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है।

Home / Miscellenous India / BJP में शामिल हए थे पूर्व खिलाड़ी Mehtab Hossain, 24 घंटे में ही छोड़ी राजनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो