script#MeToo पर बोली तनुश्री, 10 साल पहले आवाज उठाने का भुगतना पड़ा खामियाजा | #MeToo: Tanushree dutta said had to suffer for raising voice | Patrika News

#MeToo पर बोली तनुश्री, 10 साल पहले आवाज उठाने का भुगतना पड़ा खामियाजा

Published: Oct 23, 2018 02:25:52 pm

Submitted by:

Mohit sharma

सोशल मीडिया पर चल रहे #METoo कैम्पेन के तहत बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर घटना के बारे में खुलकर बात की है।

Tanushree dutta

#MeToo पर बोली तनुश्री, 10 साल पहले ​आवाज उठाने का भुगतना पड़ा खामियाजा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर चल रहे #METoo कैम्पेन के तहत बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर घटना के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म के सीन के नाम पर उनके साथ अंतरंग होने का प्रयास किया गया। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोल रही तनुश्री दत्ता ने कहा कि उनको सियासी लोगों की भीड़ से हमला कराया गया। एक सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने 10 साल पहले भी अपने बेहतरीन करियर के दौर भी में बोलने का साहस दिखाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए उत्पीड़न के खिलाफ लाख गुहार लगाने के बाद कोई मदद को नहीं आया। बजाए इसका उल्टा उनको ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

अमृतसर रेल हादसा: ट्रेन ड्राइवर ने किया सुसाइड? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

 

अभिनेत्री ने कहा मिक इन दस सालों में ऐसा आखिर ऐसा क्या बदलावा आया कि इसको एक अभियान का रूप दे दिया गया? उन्होंने कहा कि #METoo वेस्ट कंट्रीज की देन है। इसके लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की गई थी। यह बिल्कुल एक सरप्राइज जैसा था। बस जब बोलने का समय आया तो बोल दिया। 10 साल पहले आई परेशानियों के बारे में बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उनका करियर खराब हो गया। इस दौरान अभिनेत्री ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का लेकर डराने का प्रयास किया। यही नहीं तनुश्री ने कहा कि अगर 10 साल पहले उनको ऐसा समर्थन मिला होता तो स्थिति कुछ और होती।

अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रहे #METoo कैंपेन में अब तक आलोक नाथ, सुभाष घई, नाना पाटेकर व साजिद खान जैसी बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है। इसके साथ ही मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री व वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर को भी यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अपने मंत्री पत्र से इस्तीफा देना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो