scriptPower Crisis: ऊर्जा मंत्री और डिप्टी सीएम समेत 36 मंत्रियों के घर की बिजली भी गुल, रातभर परेशान रहे लाखों लोग | Milions of peoples Including Power minister and other VIP's Facing Power Crisis in utter Pradesh | Patrika News
विविध भारत

Power Crisis: ऊर्जा मंत्री और डिप्टी सीएम समेत 36 मंत्रियों के घर की बिजली भी गुल, रातभर परेशान रहे लाखों लोग

उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों की हड़ताल से मचा कोहराम
ऊर्जा मंत्री और डिप्टी सीएम समेत सैकड़ों वीआईपी के घरों की बिजली भी रही गुल
रातभर पर लाखों लोग बिलजी आपूर्ति ना होने से रहे परेशान

Oct 06, 2020 / 07:48 am

धीरज शर्मा

Power Crisis in UP

यूपी में बिजली कर्मियों की हड़ताल का वीआईपी के घरों पर दिखा असर

नई दिल्ली। बिजली के निजीकरण को विरोध में शुरू हुई बिजली कर्मचारियों की हड़ताल ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। क्या आम क्या खास हर कोई बिजली गुल ( Power Crisis ) होने से रातभर परेशान रहा। प्रदेश में उपमुख्यमंत्रियों के आवास से लेकर आम आदमी तक लाखों लोगों के घर अंधेरे में रहे।
कर्मचारियों की हड़ताल का असर ऐसा दिखा कि समूचे पूर्वांचल के एक बड़े हिस्से में सारी रात बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी। सिर्फ वीआईपी की बात करें तो ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, डिप्टी सीएम समेत 36 मंत्री और 150 विधायकों के घर बिजली गुल रही।
लेह-लद्दाख में भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता

बिजली कर्मचारियों के काम बहिष्कार का असर उत्तर प्रदेश कई हिस्सों में व्यापक रूप से देखने को मिला। आम जनता से लेकर वीआईपी तक बिलजी कर्मियों की हड़ताल से परेशान दिखे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित तीन दर्जन से ज्यादा मंत्रियों और करीब 150 विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी आवास समेत राजधानी की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
वीआईपी इलाकों में पावर कट के बाद कॉरपोरेशन प्रबंधन से लेकर शासन स्तर तक हड़कंप मच गया, लेकिन बिजली अभियंताओं ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने से मना कर दिया। करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद वैकल्पिक स्त्रोत के जरिए बिजली सप्लाई शुरू की गई।
लखनऊ से लेकर नोएडा और मेरठ से लेकर वाराणसी तक तमाम जिलों में 10 से 16 घंटे तक हुई बिजली कटौती ने लोगों के सामने पीने के पानी तक का संकट खड़ा कर दिया। प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी जैसे सूबे के बड़े शहरों के तमाम पावर स्टेशन ठप हो गए। इसके अलावा पूर्वांचल के जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, चंदौली समेत कई जिलों में भी बिजली आपूर्ति नहीं होने से लाखों लोग बेहाल हो गए।
सर्दियों को मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, जानें इस बार कब और कितने दिन तक पड़ेगी ठंड

पावर कट के चलते तमाम विद्युत उपकेंद्रों पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला। आम जनता ने इसके लिए प्रशासनिक इंतजामों को जमकर कोसा।

Home / Miscellenous India / Power Crisis: ऊर्जा मंत्री और डिप्टी सीएम समेत 36 मंत्रियों के घर की बिजली भी गुल, रातभर परेशान रहे लाखों लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो