scriptमोदी सरकार 2.0 का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर | Modi Govt compulsorily retire 15 officer in tax department | Patrika News
विविध भारत

मोदी सरकार 2.0 का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर

आयकर विभाग के 15 वरिष्ठ अफसर जबरन रिटायर
वित्त मंत्रालय के नियम 56 के तहत हुआ Compulsorily Retire

नई दिल्लीJun 18, 2019 / 07:59 pm

Chandra Prakash

Finance Ministry

मोदी सरकार 2.0 का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर वित्त मंत्रालय से भ्रष्ट और नकारे अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। मंगलवार को मंत्रालय ने टैक्स विभाग के 15 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर ( Compulsorily Retire ) किया है। नियम 56 के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व कस्टम बोर्ड के मुख्य आयुक्त, आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को समय से पहले रिटायर किया गया है।

यह भी पढ़ें

Parliament Session 1st day पर छाए सेलिब्रिटीज, खूब हुई फोटोग्राफी

https://twitter.com/ANI/status/1140902214422036485?ref_src=twsrc%5Etfw

सैलरी ज्यादा लेकिन नहीं करते थे काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 में मोटी सैलरी पाने वाले उन वरिष्ठ अधिकारियों की लिस्ट बन रही है, जो आलसी हैं और काम नहीं कर रहे। मंगलवार को हुई ये कार्रवाई उसी पर अमल है। इससे पहले सरकार ने आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों से 10 जून तक इस्तीफा भी मांगा था।

यह भी पढ़ें

संसद के फर्स्ट डे-फर्स्ट शो पर लेट हुए राहुल गांधी, जल्दी जल्दी में ली शपथ

एक नजर उन अफसरों पर जिनको मोदी सरकार ने नियम 56 जबरन रिटायर किया है।

पद रिटायर होने वाले अधिकारी के नाम
प्रिंसिपल कमिश्नरडॉ. अनूप श्रीवास्तव
कमिश्नरअतुल दीक्ष‍ित, संसार चंद, हर्षा, विनय व्रिज सिंह
एडिशनल कमिश्नरअशोक महिदा, वीरेंद्र अग्रवाल, राजू सेकर
डिप्टी कमिश्नरअमरेश जैन, अशोक कुमार असवाल
ज्वाइंट कमिश्नरनलिन कुमार
असिस्टेंट कमिश्नरएसएस पाब्ना, एसएस बिष्ट, विनोद सांगा, मोहम्मद अल्ताफ

यह भी पढ़ें

Pragya Singh Thakur की शपथ पर लोकसभा के अंदर विपक्ष ने किया हंगामा

10 जून को भी रिटायर किए गए थे 12 अधिकारी

10 जून को भी मोदी सरकार ने ऐसे ही एक सफाई अभियान के तहत वित्त मंत्रालय के आयकर विभाग से 12 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया था। इन अधिकारियों को भी नियम-56 के तहत ही बाहर किया गया था। ये सभी चीफ कमिश्नर, प्रिंसिपल कमिश्नर्स और कमिश्नर जैसे पदों पर तैनात थे। इनमें से कुछ पर कथित भ्रष्टाचार, अवैध संपत्ति और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप थे। इस तरह अब तक कुल 27 अफसरों को जबरन रिटायर कर दिया गया है।

Home / Miscellenous India / मोदी सरकार 2.0 का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो