scriptकोरोना के साथ राम मंदिर और धारा 370 पर क्या बोले मोहन भागवत, जानिए यहां | Mohan Bhagwat participate in annual Dussehra function in Nagpur | Patrika News
विविध भारत

कोरोना के साथ राम मंदिर और धारा 370 पर क्या बोले मोहन भागवत, जानिए यहां

नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय सालाना दहशरा मौके पर पहुंचे मोहन भागवत
शस्त्र पूजा करने के बाद देश के लोगों ने राम मंदिर और धारा 370 को संयम से स्वीकारा

Oct 25, 2020 / 09:06 am

Saurabh Sharma

mohan_bhagwat.jpeg

Mohan Bhagwat participate in annual Dussehra function in Nagpur

नई दिल्ली। विजयदशमी के मौके पर मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat ) ने अपने संबोधन में कहा कि देश को कोरोना वायरस से काफी कम नुकसान हुआ है। वहीं उन्होंने राम मंदिर ( Ram Temple ) के फैसले के बाद आम लोगों के संयम की भी काफी सराहना की। वहीं उन्होंने धारा 370 ( Article 370 ) के खत्म होने के बाद लोगों ने काफी समझदारी से काम लिया। आपको बता दें कि नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष दशहरा पूजा के शस्त्र पूजा भी होती है। जहां आरएसएस प्रमुख मौजूद रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में त्योहार की खुशियों में डूबा देश, पीएम मोदी ने रामनवमी और ‘रागा’ ने दशहरे की बधाई

सीएए पर भी बोले आरएसएस प्रमुख
मोहन भागवत ने सिटीजन एमेंडमेंट एक्ट पर कहा कि देश के कुछ पड़ोसी देशों से संप्रदायिक प्रताडना सहकर आने वाले लोगों को मानवता के हित में शीघ्र नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किया गया था। भारत के इस नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून में किसी संप्रदाय विशेष का विरोध नहीं है। वहीं उन्होंंने राम मंदिर के फैसले को ऐतिहासिक बताया और आम लोगों द्वारा रखे गए संयम की सराहना भी की। उन्होंने इस अवसर धारा 370 का जिक्र भी किया।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार, जानिए कितने लोगों की हुई मौत

कोरोना से कम हुआ है देश को नुकसान
उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि देश में नुकसान दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कम देखने को मिला है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार की तारीफ की और कहा कि केंद्र ने सही समय पर उचित कदम उठाए और देश को इस महामारी से होने वाले संभावित ज्यादा नुकसान से बचाया। दुनिया के बाकी देश में भारत के मुकाबले स्थिति काफी दयनीय है।

यह भी पढ़ेंः- ट्रंप के चुनावी कैंपेन में भारत और पाकिस्तान की उठी बात, कुछ इस तरह का आया बयान

संघ प्रमुख ने शस्त्रों की पूजा
आरएसएस प्रमुख ने विजयादशमी के मौके पर नागपुर मुखयालय में पूजा की और शस्त्रों को भी नमन किया। वास्तव में विजयादशमी के मौके पर आरएसएस का स्थापना दिवस भी होता है और प्रत्येक वर्ष इस मौके पर नागपुर मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित होता है। मौजूदा कोरोना काल में इस साल सिर्फ 50 लोगों को ही इस समारोह में बुलाया गया था।

Home / Miscellenous India / कोरोना के साथ राम मंदिर और धारा 370 पर क्या बोले मोहन भागवत, जानिए यहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो