scriptकोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार, जानिए कितने लोगों की हुई मौत | Corona recovering cases crossed 70 lakhs, know how many people died | Patrika News

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार, जानिए कितने लोगों की हुई मौत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 25, 2020 08:03:47 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

कोविड इंडिया वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल मामले की संख्या हुई 78.45 लाख के पार
एक्टिव केसों की संख्या में देखने को मिली 9000 केसों की गिरावट, 50,907 केसों का हुआ इजाफा

Corona recovering cases crossed 70 lakhs, know how many people died

Corona recovering cases crossed 70 lakhs, know how many people died

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस केसों ( Coronavirius Cases ) की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, लेकिन उसकी संख्या में कमी देखने को मिली है। वहीं रिकवर्ड लोगों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई हैै। वहीं एक्टिव केसों की संख्या में 9000 केसों से ज्यादा की कमी देखने को मिली है। यह आंकड़े आपके सामने रख रहे हैं वो https://covidindia.org/ के हैं, जोकि आखिरी बार 24 अक्टूबर रात 9 बजकर 53 मिनट में अपडेट हुए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

https://twitter.com/ANI/status/1320187140345479169?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
– देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 78,45,231।
– ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 50,907।
– देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,78,872।
– देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 9012।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 70,47,505।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 59,304।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,18,854।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 615।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 10,13,82,564।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 12,69,479।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो