Mukhtar Ansari को लेने यूपी से 100 पुलिसकर्मियों की टीम रवाना, इतने दिन तक रोपड़ जेल में रहा बाहुबली
नई दिल्लीPublished: Apr 05, 2021 10:55:58 am
यूपी के बाहुबली विधायक Mukhtar Ansari को लाने स्पेशल टीम रवाना, 8 गाड़ियों, 1 वज्र, 1 एंबुलेंस शामिल


मुख्तार अंसारी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari ) को पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के लिए यूपी से 100 पुलिसकर्मियों की टीम रवाना हुई है। मुख्तार अंसारी को सड़क के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा। अंसारी को यूपी के बांदा की जेल में रखा जाएगा। बांदा की रोपड़ जेल से दूसरी 900 किमी बताई जा रही है।