scriptमुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामला: CBI ने SC से कहा- चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही करेंगे फाइल | Muzaffarpur Girl's ShelterHome Case: CBI told SC - Chargesheet is ready and will file it soon | Patrika News
विविध भारत

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामला: CBI ने SC से कहा- चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही करेंगे फाइल

सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 21 पीड़िताओं की 21 चार्जशीट फाइल करने की प्रक्रिया में है।

Dec 12, 2018 / 09:28 pm

Anil Kumar

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामला: CBI ने SC से कहा- चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही करेंगे फाइल

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामला: CBI ने SC से कहा- चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही करेंगे फाइल

पटना। बिहार और देश के सबसे घृणित कांड में से एक मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले में बुधवार को सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ा बयान दिया है। सीबीआई ने कोर्ट से कहा है कि इस मामले में चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही फाइल करेंगे। सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 21 पीड़िताओं की 21 चार्जशीट फाइल करने की प्रक्रिया में है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा क्या इस मामले की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है, इसपर सीबीआई ने हां में जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में आय से संबंधित पूरे मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है। बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने फटकार लगाते हुए सीबीआई को सात दिसंबर तक चार्जशीट दायर करने की मोहलत दी थी।

SC का ऐतिहासिक निर्णय, कहा-HC को अपने ही आदेश वापस लेने का है अधिकार

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बालिका गृह में 30 से अधिक नाबालिग लड़कियों के साथ कथित रूप से बलात्कार और यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया था। यह मामला सामने आने के बाद से देशभर में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) ने बिहार के सामाजिक कल्याण विभाग को एक आडिट रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से तहलका मच गया। रिपोर्ट में यह बात सामने आई के नाबालिग लड़कियों के साथ यौन दुराचार करने के मामले में कई रसूखदार शामिल है। हैरानी की बात है कि इसमें बिहार सरकार के मंत्री पर भी सवाल खड़े हुए। इस मामले में नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी मंजु वर्मा और उसके पति पर भी आरोप लगे। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस और सरकार को भी फटकार लगाई, जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए मंजू वर्मा को मंत्री पद से बर्खास्त किया और जेल भेज दिया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।

Home / Miscellenous India / मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामला: CBI ने SC से कहा- चार्जशीट तैयार है और उसे जल्द ही करेंगे फाइल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो