नई दिल्लीPublished: Jun 25, 2021 02:36:23 pm
Shaitan Prajapat
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नारद स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राहत दी है। कोर्ट ने ममता, पश्चिम बंगाल सरकार और कानून मंत्री को हाईकोर्ट में नया आवेदन दाखिल करने को कहा।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नारद स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राहत दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक के हलफनामे को नहीं लेने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने ममता बनर्जी को नए सिरे से कलकत्ता हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा है कि वो इन अर्जियों पर फिर से विचार करे और इसके बाद ही मामले में आगे सुनवाई करे।