scriptनेशनल हेराल्ड केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 30 मार्च तक टाली बहस | National Herald Case: Patiala House Court has deferred for 30th march | Patrika News
विविध भारत

नेशनल हेराल्ड केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 30 मार्च तक टाली बहस

देश के बहुचर्चित केस हेराल्ड मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एजेएल की याचिका पर सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दिया।

 

नई दिल्लीFeb 23, 2019 / 03:17 pm

Mohit sharma

news

नेशनल हेराल्ड केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 30 मार्च तक टाली जिरह

नई दिल्ली। देश के बहुचर्चित केस हेराल्ड मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की याचिका पर सुनवाई करते हुए जिरह को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया। आपको बता दें कि इससे पहले सिंगल बेंच के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच में चुनौती देते हुए 21 दिसंबर के फैसले पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि इमारत खाली किए जाने के आदेश पर रोक लगाना आवश्यक है।

आपको बता दें कि अदालत में तब यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में भाजपा नेता व शिकायतकर्ता सुब्रमण्यन स्वामी से जिरह शुरू की। दोनों नेताओं ने अपने वकील के माध्यम से सुब्रमण्यम स्वामी के साथ जिरह शुरू की थी। आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में उनके खिलाफ निजी आपराधिक शिकायत दायर कराई थी।

 

Home / Miscellenous India / नेशनल हेराल्ड केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 30 मार्च तक टाली बहस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो