scriptNext wave of Coronavirus will reach at its peak very fast if... Centre Govt warns | केंद्र सरकार की चेतावनी, बेहद तेजी से चरम पर पहुंच जाएगी कोरोना की अगली लहर अगर.. | Patrika News

केंद्र सरकार की चेतावनी, बेहद तेजी से चरम पर पहुंच जाएगी कोरोना की अगली लहर अगर..

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 12:29:12 am

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि अगर लोग दिसंबर और जनवरी में जो कर रहे थे, वह फिर से करने लगे, तो स्थिति फिर से खराब हो जाएगी।

Next wave of Coronavirus will reach at its peak very fast if... Centre Govt warns
Next wave of Coronavirus will reach at its peak very fast if... Centre Govt warns
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमनी शुरू हो गई है और हर राज्य में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों और मौतों की संख्या में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ है क्योंकि वायरस ने अपना दिमाग बदल दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.