scriptTest Covid-19 at Home: 'CoviSelf' to be available at chemists, Online for Rs. 250 | अब घर बैठे 15 मिनट में करें कोरोना टेस्टिंग, 250 रुपये में CoviSelf किट लॉन्च | Patrika News

अब घर बैठे 15 मिनट में करें कोरोना टेस्टिंग, 250 रुपये में CoviSelf किट लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2021 10:05:39 pm

कोरोना वायरस की टेस्टिंग को आसान बनाने के लिए माईलैब कंपनी ने एक सेल्फ-टेस्ट किट CoviSelf को लॉन्च कर दिया है। केवल 250 रुपये की यह किट मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Test Covid-19 at Home: 'CoviSelf' available at chemists, Online for Rs. 250
Test Covid-19 at Home: 'CoviSelf' available at chemists, Online for Rs. 250
मुंबई। कोरोना महामारी के दौरान इसकी टेस्टिंग को लेकर भी कई सवाल और समस्याएं सामने आई हैं। लेकिन अब लोगों को कोरोना टेस्टिंग के लिए लंबी कतार में खड़े रहने और रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुणे की एक डायग्नोस्टिक्स फर्म ने कोविड-19 सेल्फ-टेस्ट किट की लॉन्चिंग के बाद इसकी शिपिंग शुरू कर दी है। 'कोविसेल्फ' नाम की यह सेल्फ-टेस्ट किट मेडिकल स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.