scriptनिवार’ के बाद एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराया | 'Nirvana' threatens another cyclonic storm | Patrika News
विविध भारत

निवार’ के बाद एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराया

Highlights

केरल में 2 से 3 दिसंबर को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
कोट्टायम, इडुक्की और एनार्कुलम जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

नई दिल्लीDec 01, 2020 / 12:02 am

Mohit Saxena

storm
नई दिल्ली। तमिलनाडु में बीते हफ्ते चक्रवाती तूफान निवार ने भारी तबाही मचाई थी। अभी लोग इससे उबर भी नहीं पाए हैं कि अब एक और आफत दस्तक देने को है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में 2 से 3 दिसंबर को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने सोमवार को केरल के दक्षिणी जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। वहीं कोट्टायम, इडुक्की और एनार्कुलम जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। ऐसी स्थिति गुरुवार तक रह सकती है।
एक सप्ताह से कम समय के अंदर दक्षिणी हिस्से में एक और तूफान

गौरतलब है कि मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सोमवार को तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार के दस्तक देने के बाद एक सप्ताह से कम समय के अंदर दक्षिणी हिस्से में एक तूफान के आने की आशंका है। इसके साथ ही विभाग ने चार राज्यों के लिए चेतावनी भी जारी की है।

Home / Miscellenous India / निवार’ के बाद एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो