उत्तर रेलवे फिर से शुरू करेगा ट्रेनों का संचालन, गाइडलाइन्स का करना होगा पालन
नई दिल्लीPublished: Jul 19, 2021 04:06:01 pm
उत्तर रेलवे (Northen Railway) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू करने की जानकारी दी है।
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से ठप पड़ी रेल व्यवस्था एक बार फिर से एक्टिव हो रही है। जैसे-जैसे दूसरी लहर का असर धीमा पड़ने लगा है, उत्तर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे (North Railway) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्रेन संचालन की एक सूची शेयर की है, जिसमें ट्रेन का नाम, रुट, समय, ट्रेन संख्या जैसी जानकारियां दी गयी हैं। बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन 19 जुलाई से 21 जुलाई के बीच होगा। जिन ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है उनकी जानकारी ट्वीट में दी गई है।