scriptAssembly Election: पांच राज्यों के चुनाव में NRI नहीं कर सकेंगे वोटिंग | NRIs will not be able to vote in elections of five states | Patrika News
विविध भारत

Assembly Election: पांच राज्यों के चुनाव में NRI नहीं कर सकेंगे वोटिंग

Highlights

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनावों में नहीं मिलेगी सुविधा।
चुनाव आयोग सुविधा देने से पहले विभिन्न हितधारकों से परामर्श करेगा।

नई दिल्लीMar 02, 2021 / 05:23 pm

Mohit Saxena

election commission
नई दिल्ली। इस बार पांच राज्यों के चुनावों में विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीय मतदाताओं को वोट डालने का मौका नहीं मिलेगा। भारतीय मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (Electronically Transmitted Postal Ballot System) की सुविधा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनावों में नहीं मिलेगी। इसकी जानकारी खुद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी है।
पश्चिम बंगाल: योगी ने ममता पर बोला हमला, 2 मई के बाद जान की भीख मांगेंगे टीएमसी के गुंडे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग सुविधा देने से पहले विभिन्न हितधारकों से परामर्श करेगा। सुनील अरोड़ा से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों में प्रवासी मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) की सुविधा दी जाएगी, तो मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
अरोड़ा के अनुसार जहां तक एनआरआई मतदाताओं का सवाल है, चुनाव आयोग ने इसके लिए एक रास्ता निकालने को लेकर डेढ़ माह पहले कानून मंत्रालय को एक बहुत ही संवेदनशील और बहुत ही सकारात्मक नोट भेजा है।
कानून मंत्रालय ने इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय को भेज दिया। विदेश सचिव से भी बात की। उन्होंने विस्तार से जवाब दिया है और उन्होंने कहा है कि हमें हितधारकों के साथ एक व्यापक बैठक करनी चाहिए। बैठक एक माह के भीतर हो सकती है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7znib9

Home / Miscellenous India / Assembly Election: पांच राज्यों के चुनाव में NRI नहीं कर सकेंगे वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो