scriptझाबरमल्ल स्मृति व्याख्यान आज, विषम परिस्थितियों में नेतृत्व के गुर सिखाएंगे ‘प्रबंधन गुरु’ | Pandit Jhabarmal Memorial Lecture, 'Management Guru' to teach leadership tricks in odd situations | Patrika News
विविध भारत

झाबरमल्ल स्मृति व्याख्यान आज, विषम परिस्थितियों में नेतृत्व के गुर सिखाएंगे ‘प्रबंधन गुरु’

पत्रिका समूह की ओर से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान।
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय कोरोना काल से अर्थव्यवस्था को उबरने के गुर सिखाएंगे।

नई दिल्लीJan 10, 2021 / 12:02 am

अमित कुमार बाजपेयी

Pandit Jhabarmal Memorial Lecture, 'Management Guru' to teach leadership tricks in odd situations

Pandit Jhabarmal Memorial Lecture, ‘Management Guru’ to teach leadership tricks in odd situations

जयपुर। पत्रिका समूह की ओर से आयोजित पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में प्रबंधन गुरु प्रो. हिमांशु राय कोरोना काल में सुस्त हुई आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने व इन्हें ऊंचाइयों पर ले जाने के गुर सिखाएंगे। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. राय विषम परिस्थितियों में नेतृत्त्व कैसा हो, इस पर प्रकाश डालेंगे। इस दौरान प्रो. राय चुनिंदा सवालों के जवाब भी देंगे।
https://twitter.com/askhimanshurai?ref_src=twsrc%5Etfw
इस अवसर पर वह पत्रिका समूह के सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। व्याख्यानमाला व सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार वितरण का वर्चुअल समारोह 11 जनवरी को अपरान्ह तीन बजे से होगा। मूर्धन्य पत्रकार व साहित्यकार पं. झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में आयोजित व्याख्यानमाला की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई थी।
तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में मुख्य‌ वक्ता थे। पत्रिका समूह अपने रचनाकारों को प्रोत्साहन के तहत हर वर्ष इसके परिशिष्टों में प्रकाशित कहानियों व कविताओं में से श्रेष्ठ को पुरस्कार भी प्रदान करता है।

Home / Miscellenous India / झाबरमल्ल स्मृति व्याख्यान आज, विषम परिस्थितियों में नेतृत्व के गुर सिखाएंगे ‘प्रबंधन गुरु’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो