scriptकोहरे के कारण लेट हुई ट्रेन में रेलवे देगी मुफ्त खाना | Passengers to get free food if train gets late due to fog | Patrika News
विविध भारत

कोहरे के कारण लेट हुई ट्रेन में रेलवे देगी मुफ्त खाना

ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा
लेट होती है तो यात्रियों को मुफ्त में मिलेगा खानाः रेलवे

Dec 25, 2014 / 07:06 pm

Rakesh Mishra

नई दिल्ली। घने कोहरे के चलते पिछले कुछ दिनों से ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। रेलवे ने अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह घोषणा की है कि अगर कोहरे के कारण ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को मुफ्त में खाना दिया जाएगा।

इसके लिए आईआरसीटीसी तमाम कोशिशें कर रही है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेवा प्लेटफॉर्म पर नहीं दी जाएगी, बल्कि यात्रा के दौरान मुहैया करवाई जाएगी। इसके तहत यात्रियों को चाय, कॉफी, दोपहर का खाना, रात का खाना, नाश्ता, शाम की चाय आदि दिए जाएंगे। यह तमाम सुविधाएं यात्रा के समय के अनुसार ही दी जाएंगी।

Home / Miscellenous India / कोहरे के कारण लेट हुई ट्रेन में रेलवे देगी मुफ्त खाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो