विविध भारत

Patrika News Bulletin: पढ़ें आज दिनभर की 5 बड़ी खबरें

दिनभर की 5 बड़ी खबरें

Nov 26, 2017 / 09:31 pm

ashutosh tiwari

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- मेक इन इंडिया ने तोड़ा दम, नुकसान का जिम्मेदार कौन?
गुजरात चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ट्विटर के जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक बार फिर ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी की मेक इन इंडिया ने दम तोड़कर कर गुजरात के करदाताओं के 33000 करोड़ रुपये को खाक कर दिया है। उन्होंने सवाल पूछा कि इतने बड़ी रकम के खाक होने का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए।
कश्मीर घाटी में सेना ने इतने आतंकियों को किया ढेर कि अब कब्रगाह में कम पड़ने लगी जगह
कश्मीर घाटी में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट कामयाब होता दिख रहा है। इसके तहत सेना ने इतने आतंकियों को ढेर कर दिया है कि अब कब्रगाह में उन्हें दफनाने के लिए जगह कम पड़ रही है। दरअसल 2015 में सेना ने कश्मीर में तत्कालीन लश्कर कमांडर अबू कासिम को ढेर किया था। इस दौरान उसके जनाजे में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। तब प्रशासन और पुलिस ने ये फैसला किया था कि किसी भी विदेशी आतंकी का शव स्थानीय लोगों को नहीं सौंपा जाएगा। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के गंटामुला शीरि में एक कब्रगाह का चयन किया था। वहां पर स्थानी औकाफ बोर्ड की मदद से विदेशी आतंकियों को दफनाया जा रहा था। लेकिन इस साल सेना ने अब तक 100 से ज्यादा विदेशी आतंकियों को ढेर कर दिया है। ऐसे में अब गंटामुला शीरि में उन्हें दफनाने की जगह कम पड़ने लगी है।
धर्म संसद में बोले स्वामी नरेंद्र नाथ, हिंदुओं को मोबाइल नहीं हथियार रखना चाहिए
कर्नाटक के उडुपी में चल रहे धर्म संसद में स्वामी नरेंद्र नाथ ने भी एक विवादित बयान दिया है। धर्म संसद के आखिरी दिन मंच से बोलते हुए स्वामी नरेंद्र नाथ ने हिंदुओं से हथियार उठाने की अपील कर डाली। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपने साथ लाखों रुपए के मोबाइल रखने की क्या जरुरत है? देश के हर हिंदु के पास मोबाइल फोन के स्थान पर हथियार होना चाहिए।
इस वजह से टाटा की सबसे सस्ती कार नैनो पहुंची बंद होने के कगार पर
टाटा मोटर्स की लखटकिया के नाम से मशहूर कार नैनो अब बंद होने के कगार पर है। इसका कारण नैनो कार की मांग में लगातार कमी, गिरती बिक्री और निर्माण को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है। इस समय टाटा के गुजरात के साणंद प्लांट में प्रतिदिन केवल दो नैनो कारों का निर्माण किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के ज्यादातर हिस्सों में टाटा मोटर्स के डीलरों ने पिछले तीन-चार महीनों में इस छोटी कार के लिए ऑर्डर देना बंद कर दिया है। वो अपने शोरूम में कंपनी के टियागो, टिगोर, हेक्सा और नेक्सन जैसे लेटेस्ट मॉडल को जगह दे रहे हैं।
संविधान दिवस के मौके पर पीएम मोदी बोले- न्यू इंडिया का सपना होगा साकार
संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है और सविधान के हर एक शब्द पवित्र है। नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि संविधान बनाना आसान काम नहीं था। जिन महापुरुषों ने संविधान का निर्माण किया मैं उनकों नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि संविधान में चुनौतियों का सामना करने की ताकत है और हर चुनौतियों का समाधान है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का सपना इसी दौर में साकार होगा। पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कहा कि हम रहें या ना रहे देश रहने वाला है। जो व्यवस्था हम देश को देंगे वह सुरक्षित रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान जितना जीवंत है। उतना ही संवेदनशील भी और जितना जीवंत है उतना ही सक्षम भी।

Home / Miscellenous India / Patrika News Bulletin: पढ़ें आज दिनभर की 5 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.