Patrika Positive News: केंद्र सरकार की बड़ी योजना, इस साल के अंत तक सभी को लगेगी कोरोना वैक्सीन
नई दिल्लीPublished: May 13, 2021 11:07:30 pm
Patrika Positive News: कोरोना महामारी से फैले भय के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है कि भारत सरकार इस साल के अंत तक सभी नागरिकों का टीकाकरण करेगी। अगस्त से दिसंबर तक देश में 216 करोड़ टीके निर्मित किए जाएंगे।


Patrika Positive News: Corona Vaccination for all by end of 2020 in India, 216 doses to be made till
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की नई लहर के बीच फैले खौफ के बीच पत्रिका आपके लिए अच्छी और सकारात्मक खबरें (
Patrika Positive News ) प्रमुखता से सामने ला रहा है। इस कड़ी में सबसे ताजा खबर यह है कि भारत सरकार इस साल के अंत तक सभी देशवासियों को कोरोना वैक्सीन लगा देगी।