scriptpm modi gave advice to afghan ambassador farid mamundzay | अफगानिस्तान के राजदूत को क्यों पीएम मोदी ने गुजरात के इस इलाके में जाने की दी सलाह ? | Patrika News

अफगानिस्तान के राजदूत को क्यों पीएम मोदी ने गुजरात के इस इलाके में जाने की दी सलाह ?

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2021 12:09:19 am

Submitted by:

Mohit Saxena

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) का हिंदी में एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने अफगानिस्तान और भारत के संबंधों की तारीफ की।

afghanistan ambassador
afghanistan ambassador

नई दिल्ली। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने हिंदी में उस डॉक्टर की तारीफ की, जिसने इलाज के एवज में उनसे एक पैसा नहीं लिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.