नई दिल्लीPublished: Jul 02, 2021 12:09:19 am
Mohit Saxena
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) का हिंदी में एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने अफगानिस्तान और भारत के संबंधों की तारीफ की।
नई दिल्ली। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने हिंदी में उस डॉक्टर की तारीफ की, जिसने इलाज के एवज में उनसे एक पैसा नहीं लिया।