scriptप्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को मिलाया फोन, चक्रवात ‘बुलबुल’ को लेकर की बातचीत | PM Modi holds talks with Mamata Banerjee over Cyclone Bulbul | Patrika News
विविध भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को मिलाया फोन, चक्रवात ‘बुलबुल’ को लेकर की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी से फोन पर की बातचीत
पीएम मोदी चक्रवात बुलबुल से मची तबाही की ली जानकारी

नई दिल्लीNov 10, 2019 / 12:53 pm

Mohit sharma

,

,

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ द्वारा तबाही मचाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया।

मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के जरिए ममता बनर्जी को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

भाजपा के इस दिग्गज नेता का हुआ एक्सीडेंट, खबर लगते ही समर्थकों में मचा हड़कंप

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बुलबुल चक्रवाती तूफान के सिलसिले में बातचीत हुई।

मैं सभी की सुरक्षा और कुशलता की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश से फसल और संपत्ति को हुए भारी नुकसान का सामना कर रहे पूर्वी भारत की स्थिति की भी समीक्षा की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तटीय क्षेत्र में किसी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।

अयोध्या विवाद फैसले पर बोले सलीम खान— 5 एकड़ भूमि पर हमारे लिए बनाएं स्कूल

e2.png

चक्रवात का प्रमुख हिस्सा बंगाल से पार हो चुका है। वहीं उन्होंने परिस्थिति के सामान्य होने तक लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

महाराष्ट्र में अभी—अभी शिवसेना ने कर दिया बड़ा ऐलान, भाजपा ने अचानक बुलाई नेताओं की बैठक और…

प्रचंड चक्रवाती तूफान बुलबुल के प्रभाव से होने वाले किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने विमानों और तीन जहाजों को तैयार रखा है।

यह जानकारी सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने कहा कि ईस्टर्न नेवल कमांड (ईएनसी) ने उत्तरी दिशा में बढ़ रहे चक्रवाती तूफान पर करीब से नजर बनाए रखा है।

Home / Miscellenous India / प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को मिलाया फोन, चक्रवात ‘बुलबुल’ को लेकर की बातचीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो