प्रधानमंत्री मोदी आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 12:00:54 pm
पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओपन डिबेट की अध्यक्षता करने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे। यह डिबेट डिजीटली आयोजित की गई है। डिबेट का विषय 'समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा: अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता' रखा गया है। डिबेट में समुद्री अपराध तथा सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही समुद्र में विभिन्न देशों के बीच किस तरह बेहतर समन्वय किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा होगी।