scriptPM Modi आज राज्यों के CM के साथ करेंगे कोरोना संकट पर चर्चा, टीकाकरण की रणनीति पर ले सकते हैं राय | PM Modi will discuss the corona crisis with the states CM tomorrow, can take opinion on the strategy of vaccination | Patrika News
विविध भारत

PM Modi आज राज्यों के CM के साथ करेंगे कोरोना संकट पर चर्चा, टीकाकरण की रणनीति पर ले सकते हैं राय

 

23 नवंबर को सुबह दस बजे राज्यों के सीएम के साथ पीएम कर सकते हैं कोरोना संकट पर चर्चा।
इस मुद्दे पर पीएम मोदी कई बार राज्यों के सीएम के साथ कर चुके हैं बैठक।

नई दिल्लीNov 23, 2020 / 09:28 am

Dhirendra

pm modi

24 नवंबर को सुबह दस बजे कोरोना संकट पर राज्यों के सीएम के साथ पीएम कर सकते हैं चर्चा।

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से उत्पन्न स्थिति को लेकर 23 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मंगलवार सुबह 10 बजे ये बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।
अमरीकी दवा कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मांगी इजाजत, 11 दिसंबर से शुरू हो सकता है टीकाकरण अभियान

कोरोना संक्रमण में तेजी के संकेत

आपको बता दें कि पीएम मोदी कोरोना संक्रमण के उत्पन्न विकट स्थिति को लेकर अब तक कई बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर चुके हैं। वर्तमान में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50 हजार के नीचे आ रहे हैं। लेनिक कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली में तो कोरोना विस्फोट की स्थिति है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई शहरों में रात के नौ बजे से सुबह 6 बजे तक हर तरह की गतिविधियों पर रोक है।

Home / Miscellenous India / PM Modi आज राज्यों के CM के साथ करेंगे कोरोना संकट पर चर्चा, टीकाकरण की रणनीति पर ले सकते हैं राय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो