scriptPunjab Corona Update : Record 98 Death in 24 hours | पंजाबः कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 98 मौतें, एक मई से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने जताई चिंता | Patrika News

पंजाबः कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 98 मौतें, एक मई से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने जताई चिंता

locationनई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 04:40:57 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

पंजाब में अब तक संक्रमण से 8530 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में रोजाना करीब 45 हजार लोगों की टेस्टिंग हो रही है।

coronacase in punjab
नई दिल्ली। पंजाब में दिन पर दिन स्थिति बदतर होती जा रही है। यहां पर संक्रमण से 24 घंटे में रिकाॅर्ड 98 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं संक्रमण के 6318 नए मामले समाने आए हैं। स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए अस्पताल में भर्ती 665 मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 85 संक्रमितों की हालत गंभीर स्थिति में है। पंजाब में अब तक संक्रमण से 8530 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में रोजाना करीब 45 हजार लोगों की टेस्टिंग हो रही है। गौरतलब है कि सीएम ने मुख्य सचिव विनी महाजन को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसे रोजाना 50 हजार तक करने के निर्देश दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.