नई दिल्लीPublished: Mar 06, 2021 04:37:11 pm
Mohit sharma
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान ( Corona Vaccination ) जारी है। वैक्सीनेशन का यह तीसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर बीमार व 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका ( Corona Vaccine ) लगाया जा रहा है। देशव्यापी इस वैक्सीनेशन के बावजूद भी कई राज्यों में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का यह जहरीला नाग एक बार फिर से अपना फल उठा रहा है। यही वजह है कि कई शहरों में नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए गए हैं। कोरोना मामलों में अचानक आए उछाल की वजह से पंजाब के जालंधर में नाइट कर्फ्यू ( Night curfew ) लगाने का फैसला लिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी की ओर से शनिवार दोपहर को जारी एक आदेश में कहा गया कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।