नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2021 10:19:38 pm
Mohit sharma
नई दिल्ली। नए कृषि सुधार कानूनों ( New Farm Laws ) के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन ( Farmer Protest ) जारी है। कानूनों के विरोध में जहां किसान गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रवेश मार्गों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं आंदोलन की आग अब हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से निकलकर पूरे देश में फैल चुकी है। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha speaker Om Birla ) ने संसद भवन ( Parliament House ) स्थित अपने चेंबर में खाद्य सचिव और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में लोकसभा स्पीकर ने राजस्थान के किसानों की गेंहू खरीदारी को लेकर चर्चा की। बैठक में ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान में इस बार अधिक से अधिक गेंहू सरकारी खरीद केंद्रों पर ही होना चाहिए।