scriptपंजाब: सात जनवरी से दोबारा खुलेंगे स्कूल, सुबह 10 से लगेंगी कक्षाएं | Punjab: Schools to reopen from January 7 | Patrika News
विविध भारत

पंजाब: सात जनवरी से दोबारा खुलेंगे स्कूल, सुबह 10 से लगेंगी कक्षाएं

 Highlights

केवल कक्षा पांच से बारहवीं तक के छात्रों को ही स्कूल जाने की अनुमति होगी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण बच्चों की सुरक्षा के निर्देश भी दिए हैं।

नई दिल्लीJan 06, 2021 / 07:36 pm

Mohit Saxena

school Children
नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने सात जनवरी से सभी सरकारी,अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों को दोबारा से खोलनेे की तैयारी है। स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक होगी। केवल कक्षा पांच से बारहवीं तक के छात्रों को ही स्कूल जाने की अनुमति होगी।
आम जनता तक कोरोना वैक्सीन जब तक नहीं पहुंचती, तब तक नहीं खुलेंगे स्कूल: सिसोदिया

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने मंगलवार को कहा कि माता-पिता की पढ़ाई संबंधी चिंता के कारण राज्य सरकार ने स्कूल दोबारा खोलने की तैयारी कर ली है। सिंगला के अनुसार सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी सहमति देकर शिक्षा विभाग को कोरोना वायरस महामारी के कारण बच्चों की सुरक्षा के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देशों का पालना करते हुए स्कूल प्रबंधकों को स्वास्थ्य विभाग ने कठोर निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि हिदायतों का कठोरता से पालन किया जाए। उन्होंने कहा इस तरह से कोविड—19 के संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है।

Home / Miscellenous India / पंजाब: सात जनवरी से दोबारा खुलेंगे स्कूल, सुबह 10 से लगेंगी कक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो