scriptरेल यात्रियों को जल्द मिलेगी नई सौगात, ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक होगा टिकट बुक | railway new rule on chart preparation | Patrika News
विविध भारत

रेल यात्रियों को जल्द मिलेगी नई सौगात, ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक होगा टिकट बुक

यात्री अब आधे घंटे पहले टिकट बुक करा सकेंगे।

Dec 27, 2017 / 04:23 pm

ashutosh tiwari

railway,train,IRCTC, chart preparation
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों को नई सौगात देने जा रहा है। इसके तहत आप अब ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने चार्ट तैयार करने के तरीकों में बदलाव किया है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए योजना में एक पहला रिजेर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले तैयार होगा, जबकि दूसरा चार्ट ट्रेन रवाना होने के आधे घंटे तैयार किया जाएगा। इससे यात्री अब आधे घंटे पहले टिकट बुक करा सकेंगे। ये टिकट आप ऑनलाइन और काउंटर दोनों जगह से पा सकेंगे।
इस वजह से लाया गया नियम
दरअसल चार्ट बनने के बाद कुछ सीटें खाली रह जाती हैं। ऐसे में इस योजना से जहां यात्रियों को सहूलियत मिलेगी तो वहीं रेलवे को भी फायदा पहुंचेगा। रेलवे के मुताबिक यात्रियों के टिकट रिफंड का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस योजना से उस ग्राफ में कमी की जा सकेगी।
साइड बर्थ के लिए देना होगा कम किराया
रेलवे यात्रियों को नई सुविधाएं देने के साथ-साथ अब कमाई का नया जरिया खोजने में लगा है। इसके तहत रेलवे अब हवाई जहाज की तर्ज पर यात्रियों से किराया वसूली करेगा। जानकारी के मुताबिक रेलवे किराए को लेकर नए नियम बना रहा है। इसके तहत अगर आप विंडो सीट चाहते हैं तो फ्लाइट की तरह आपको ज्यादा किराया देना होगा। इसके साथ ही साइड बर्थ के लिए कम किराए की योजना बनाई जा रही है।
पीक सीजन में देना होगा ज्यादा किराया
वहीं रेलवे पीक सीजन में ज्यादा किराया वसूलने पर भी विचार कर रहा है। इस प्लान के मुताबिक जैसे-जैसे सीटें भरेंगी किराए में बढ़ोत्तरी होती जाएगी। रेलवे और फ्लाइट के किराया बढ़ोत्तरी के नियमों में थोड़ा अंतर जरूर रहेगा। दरअसल फ्लाइट में 30 प्रतिशत सीटों पर बेसिक किराया लिया जाता है, जबकि रेलवे में 10 फीसदी सीटें भरते ही 10 फीसदी किराया बढ़ जाएगा।

Home / Miscellenous India / रेल यात्रियों को जल्द मिलेगी नई सौगात, ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक होगा टिकट बुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो