विविध भारत

बजट के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, गरीब रथ को लेकर किया बदलाव

Indian Railway का बड़ा कदम
Garibrath Train में करने जा रहे बड़ा बदलाव
कम हो जाएंगी सीटों की संख्या और भी होंगे बदलाव

Feb 04, 2020 / 04:43 pm

धीरज शर्मा

गरीब रथ में होने जा रहा बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। बजट 2020 ( budget 2020 ) में नाकाम रही मोदी सरकार ( Modi govt ) अब रेलवे के जरिये भी लोगों पर बोझ बढ़ाने का काम कर रही है। रेलवे ने गरीब रथ ( Garib Rath ) में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने बेडरोल को लेकर बड़ा कदम उठाया है। एसी कोच में बेडरोल की चोरी होने की घटनाओं के बाद अब फैसला लिया गया है कि दुरंतो ( Duranto ) और अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों ( Express train ) की तरह गरीब रथ में भी यात्रियों के लिए इसे लेना जरूरी होगा।
रेलवे के मुताबिक इसका शुल्क किराए के साथ ही शामिल होगा। इसके लिए यात्रियों को 25 रुपये चुकाने होंगे। आपको बता दें ट्रेनों में यात्री की सुविधा के लिए रेलवे आमतौर पर बेडरोल मुहैया कराता है। जिसका शुल्क किराए में शामिल रहता है। लेकिन सिर्फ गरीब रथ में ही बेडरोल का शुल्क यात्री अपनी इच्छा के साथ देता है।
लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल मिलने पहुंचे बेटे तेजप्रताप ने मचा दिया बवाल

15 मई से अनिवार्य होगा बेडरोल
लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के चलते रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब गरीब रथ में भी बेडरोल अनिवार्य हो गया है। ये व्यवस्था 15 मई से शुरू होगी।
मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट, देश के कई राज्यों में लुढ़केगा पारा

कम होगी सीटों की संख्या
रेलवे साफ्टवेयर को अपडेट करने के साथ विभाग को ट्रेन के कुछ कोच में सीट कम करेगा ताकि बेडरोल के लिए जगह बनाई जाए।
दरअसल जितनी सीटें बेडरोल की वजह से कम होगी, रिजर्वेशन सिस्टम में उस हिसाब से सीटों की बुकिंग में बदलाव होगा। यानी अब गरीब रथ में सीटों की संख्या भी कम होने वाली है।

Home / Miscellenous India / बजट के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, गरीब रथ को लेकर किया बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.