scriptWest Bengal: राजीब बनर्जी ने इस्तीफे के बाद कहा, वे भविष्यवाणियों में विश्वास नहीं करते | Rajib Banerjee said after resignation, he do not believe in prediction | Patrika News
विविध भारत

West Bengal: राजीब बनर्जी ने इस्तीफे के बाद कहा, वे भविष्यवाणियों में विश्वास नहीं करते

Highlights

वन मंत्री राजीब बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करा है।

Jan 22, 2021 / 07:54 pm

Mohit Saxena

Rajib Banerjee

राजीब बनर्जी।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल काफी तेज हो चुकी हैं। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस टीएमसी को झटके पर झटके लग रहे हैं। शुक्रवार को वन मंत्री राजीब बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
https://twitter.com/hashtag/WestBengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आगे की रणनीति पर पूछे सवाल पर राजीब बनर्जी ने कहा कि वे भविष्यवाणियों में विश्वास नहीं करते। भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता। आज तक वे एक पार्टी कार्यकर्ता हैं और वे यह करना जारी रखेंगे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करा है।
वर्तमान परिस्थितियों में सीएम ममता बनर्जी के लिए अपने गढ़ बचाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। राजीब बनर्जी ने सीएम ममता बनर्जी को भेजे अपने त्याग पत्र में लिखा, पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। इस अवसर को पाने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और सभी को धन्यवाद देता हूं।

Home / Miscellenous India / West Bengal: राजीब बनर्जी ने इस्तीफे के बाद कहा, वे भविष्यवाणियों में विश्वास नहीं करते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो