scriptRemdacivir injection production will start from today in vardha | वर्धा में आज से शुरू होगा रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन, रोज तैयार होगी 30 हजार शीशी | Patrika News

वर्धा में आज से शुरू होगा रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन, रोज तैयार होगी 30 हजार शीशी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 28, 2021 08:19:46 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि जेनटेक लाइफसांसेस महाराष्ट्र के वर्धा में रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बुधवार 28 अप्रैल से शुरू कर देेगी। गडकरी ने कहा कि कंपनी हर रोज रेमडेसिविर की 30 हजार शीशी तैयार करेगी।

 

ng.jpg
नई दिल्ली।

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और जरूरी दवाओं की कमी भी चिंता का सबब बनती जा रही है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इन कमियों को दूर करने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं। पहले कुछ देशों से क्रायोजेनिक टैंकर मंगाए गए, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रहे। इसके बाद अस्थायी रूप से कोविड अस्पताल खोले जा रहे और वहां बेड की कमी को पूरा किया जा रहा। अब रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाने पर सरकार ने कदम बढ़ा लिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.