scriptरॉबर्ट वाड्रा बोलेः मेरा ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में हो रहा है इस्तेमाल | Robert Vadra says i am being used as political tool | Patrika News
विविध भारत

रॉबर्ट वाड्रा बोलेः मेरा ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में हो रहा है इस्तेमाल

46 वर्षीय वाड्रा ने दावा किया कि भाजपा जब भी लोगों का ध्यान बंटाना चाहती है एक राजनीतिक औजार के तौर पर उनपर हमले करती है

robert vadra

robert vadra

नई दिल्ली। अपने भूमि सौदे की भाजपा शासित हरियाणा और राजस्थान में जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि वह राजनीतिक बदले का विषय हो गए हैं और उनका राजनीतिक औजार के तौर पर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद, विवादास्पद कारोबारी ने कहा कि उन्हें कारोबार करने वाले किसी अन्य कारोबारी की तरह लिया जाना चाहिए और इस बात को उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीतिक परिवार से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों तथ्यों को लगातार जोड़े बिना उन्हें देखा जाना चाहिए।

यह आरोप लगाते हुए कि उनपर लगातार राजनीतिक हमले होते हैं, 46 वर्षीय वाड्रा ने दावा किया कि भाजपा जब भी लोगों का ध्यान बंटाना चाहती है एक राजनीतिक औजार के तौर पर उनपर हमले करती है। वाड्रा ने कहा कि हमेशा उन्होंने कानून के मुताबिक अपने कारोबार में पारदर्शिता बरती है, लेकिन उन्हें निशाना बनाया गया और झूठ फैलाया गया और जिस तरह से उन्हें पेश किया गया उनके लिए बेहद कठिन स्थिति बन गर्इ है।

वाड्रा ने कहा कि मेरे बारे में धारणा इतनी गहरी हो गर्इ है कि ऐसा लगता है जैसे कि किसी के लिए अब सच के कोई मायने नहीं रह गए हैं। हरियाणा और राजस्थान में उनके कारोबार के खिलाफ की जा रही जांच के अलावा उनकी कंपनी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजे गए एक नोटिस पर उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट राजनीतिक प्रतिशोध है लोगों का ध्यान भटकाने की जब भी जरूरत होती है एक राजनीतिक औजार की तरह मुझ पर उनका हमला होता है।

मीडिया से मिली नोटिस की जानकारी
हरियाणा में जांच पर वाड्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में मीडिया में आई खबरें पढ़ी है। उन्होंने कहा कि जब मुझे नोटिस मिलेगा तो मैं जांच पर और ईडी के नोटिसों पर प्रतिक्रिया दूंगा। चूंकि इन कार्रवाइयों में कानूनी मुद्दे जुड़े हैं, इसलिए इस स्तर पर मैं उस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’

बीजेपी ने गठित किया है जांच आयोग
न्यायमूर्ति एसएन ढींगरा का एक सदस्यीय आयोग गुड़गांव के चार गांवों में वाड्रा की कंपनियों सहित कुछ कंपनियों को भूमि लाइसेंस दिए जाने के मामले में पड़ताल कर रहा है। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान वाणिज्यिक कॉलोनियां विकसित करने के वास्ते गुड़गांव के सेक्टर 83 में वाड्रा की कंपनी सहित कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिए जाने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मई में ढींगरा आयोग का गठन किया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 17 नवंबर को कहा था कि आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

Home / Miscellenous India / रॉबर्ट वाड्रा बोलेः मेरा ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में हो रहा है इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो