scriptगहलोत के बाद खुर्शीद ने साधा कपिल सिब्‍बल पर निशाना, कहा – ‘पहले खुद के गिरेबान में झांके’ | Salman Khurshid facebook post targets Kapil Sibal | Patrika News

गहलोत के बाद खुर्शीद ने साधा कपिल सिब्‍बल पर निशाना, कहा – ‘पहले खुद के गिरेबान में झांके’

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2020 09:06:57 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

फेसबुक पर खुर्शीद ने लिखा है, ‘न थी हाल की जब हमें खबर रहे देखते औरों के ऐबो हुनर, पड़ी अपनी बुराइयों पर जो नजर तो निगाह में कोई बुरा न रहा।’

salman.jpg

Salman Khurshid facebook post targets Kapil Sibal

नई दिल्ली। नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार की कमान संभाल ली है। बिहार के विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Polls) में राजद और भाजपा के बाद जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन कांग्रेस यहां भी चारो खाने चित्त हो गए। बिहार में कमजोर प्रदर्शन के बाद के पार्टी का असंतोष सार्वजनिक हो रहा है। चुनाव में मिली करारी हार के बाद कपिल सिब्बल ने सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधा था। सिब्बल ने कहा कि पार्टी ने शायद हर चुनाव में हार को ही नियति मान लिया है।

कपिल सिब्‍बल पर भड़के गहलोत, कहा- मीडिया में नहीं लाने चाहिए आंतरिक मसले

कांग्रेस के निशाने पर सिब्बल

वहीं सिब्बल के इस बयान के बाद कई कांग्रेसी नेता उनपर निशाना साध रहे हैं। बीते दिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि किसी को पार्टी के मसले मीडिया में नहीं ले जाने चाहिए, वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए सिब्बल को आड़े हाथ लिया है।

फेसबुक पर खुर्शीद ने लिखा है, ‘न थी हाल की जब हमें खबर रहे देखते औरों के ऐबो हुनर, पड़ी अपनी बुराइयों पर जो नजर तो निगाह में कोई बुरा न रहा।’ कांग्रेस नेता ने आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर की इन लाइनों के जरिए कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करने वाले नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने को कहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो