विविध भारत

SC ने तेज बहादुर के नामांकन रद्द करने पर चुनाव आयोग से मांगा जवाब, कल फिर होगी सुनवाई

तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनावाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं तेज बहादुर
समाजवादी पार्टी ने तेज बहादुर को बनाया है अपना उम्मीदवार

May 08, 2019 / 03:12 pm

Kaushlendra Pathak

SC ने तेज बहादुर के नामांकन रद्द करने पर चुनाव आयोग से मांगा जवाब, कल फिर होगी सुनवाई

नई दिल्ली। वाराणसी ( Varanasi ) लोकसभा सीट से पूर्व सेनाकर्मी तेज बहादुर यावद ( Tej Bahadur Yadav ) का नामांकन रद्द किए जाने वाले मामले पर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले में गुरुवार तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर कल फिर सुनवाई होगी।
पढ़ें- मीसा पर जेडीयू नेता के बयान से भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं-भाजपा में सब जल्लाद

चुनाव आयोग को कल तक का समय

गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के उस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी, जिसमें वाराणसी लोकसभा सीट से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी। दरअसल, तेज बहादुर यादव वारणासी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन, चुनाव आयोग ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी। इसके बाद तेज बहादुर ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को कल तक का समय दिया है। तेज बहादुर यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि आयोग का निर्णय भेदभावपूर्ण और तर्क से परे है। लिहाजा, इसे खारिज किया जाना चाहिए।
पढ़ें- हरियाणा के फतेहाबाद में बोले PM मोदी- ‘मसूद अजहर पर कार्रवाई करने को मजबूर पाकिस्तान’

 

https://twitter.com/ANI/status/1126002154299199490?ref_src=twsrc%5Etfw
वीडियो पोस्ट से करने से चर्चा में आए थे तेज बहादुर

तेज बहादुर यादव उस वक्त काफी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने जवानों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में शिकायत करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था। जिसके बाद 2017 में उन्हें सेना बर्खास्त कर दिया गया था। तेज बहादुर वाराणसी लोकसभा सीट से पहले निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे। फिर, सपा ने शालिनी यादव को हटकार तेज बहादुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।

Home / Miscellenous India / SC ने तेज बहादुर के नामांकन रद्द करने पर चुनाव आयोग से मांगा जवाब, कल फिर होगी सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.