scriptकिसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत स्थगित | Sixth round of talks between farmers and government postponed | Patrika News
विविध भारत

किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत स्थगित

13 किसान नेताओं को शाह के साथ इस बैठक के लिए बुलाया गया था।
किसान नेताओं में आठ पंजाब से थे, वहीं पांच देश भर के अन्य किसान संगठनों से जुड़े हुए थे।

Dec 09, 2020 / 12:02 am

Mohit Saxena

farmer protest
नई दिल्ली। कृषि सुधार को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। किसान और सरकार के बीच छठे दौर की वार्ता स्थगित हो गई है। ये बैठक बुधवार को होनी थी।

मीनाक्षी लेखी का केजरीवाल पर पलटवार,कहा-मुझे संदेह है कि उनके पास आईआईटी या एनएसडी डिग्री है
गृहमंत्री अमित शाह से बैठक के बाद ये तय हुआ है। सरकार बुधवार को लिखित प्रस्ताव देगी। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से छठे दौर की वार्ता से ठीक पहले यानि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गतिरोध समाप्त करने के प्रयासों के तहत किसान नेताओं के एक समूह से वार्ता की। 13 किसान नेताओं को शाह के साथ हुई इस बैठक के लिए बुलाया गया था।
बैठक करीब रात आठ बजे शुरू हुई। किसान नेताओं में आठ पंजाब से थे। वहीं पांच देश भर के अन्य किसान संगठनों से जुड़े हुए थे। अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह और भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भी बैठक में मौजूद थे।

Home / Miscellenous India / किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत स्थगित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो