bell-icon-header
विविध भारत

Jammu Kashmir: सेना को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, अखनूर में मार गिराया ड्रोन

Jammu Kashmir में सेना के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोपोर में जहां दो लश्कर के आतंकी को मार गिराया गया वहीं अखनूर सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन मारने के साथ बरामद किया 5 किग्रा IED

Jul 23, 2021 / 09:27 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बारामुला जिले ( Baramulla District ) के सोपोर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ( LeT ) के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ( Security Forces ) ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए कनाचक इलाके में एक ड्रोन को मार गिराया जबकि भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि इनमें से एक आतंकी की पहचान फयाज वार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह उत्तर कश्मीर में हिंसा का अपराधी था। इस दौरान पुलिस को हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः Delhi: खुफिया एजेसिंयों ने 15 अगस्त को लेकर जारी किया अलर्ट, ड्रोन हमले की आशंका

https://twitter.com/AHindinews/status/1418395569790218241?ref_src=twsrc%5Etfw
कश्मीर में पिछले एक महीने में ड्रोन से जुड़ी हुई गतिविधियों में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले महीने 27 जून को एयरफोर्स स्टेशन पर हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।
इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं और लगातार ऐसे ऑब्जेक्ट की निगरानी करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है।
कश्मीर के IGP विजय कुमार के मुताबिक, ‘आतंकवादी संगठन लश्कर के दो आतंकियों को सोपोर मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है।

इनमें से एक फयाज वार आम नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल था। वह उत्तर कश्मीर में हिंसा का अपराधी था।’
यह भी पढ़ेंः भारत को अमरीकी नौसेना से मिलेंगे दो सीहॉक हेलीकॉप्टर, हर मौसम में समुद्री सुरक्षा करने में सक्षम

गुरुवार को आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की थी। रास्तों को बंद कर दहशतगर्दों से सरेंडर करने की अपील की गई, लेकिन छिपे आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया।
इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई। सुरक्षा के लिहाज से कुछ समय के लिए मोबइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

Hindi News / Miscellenous India / Jammu Kashmir: सेना को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, अखनूर में मार गिराया ड्रोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.