scriptसीलिंग विवाद: मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा-सांसद रहते हुए ऐसा व्यवहार दुखद | Supreme Court says, Manoj Tiwari's behavior in sealing case is bad | Patrika News
विविध भारत

सीलिंग विवाद: मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा-सांसद रहते हुए ऐसा व्यवहार दुखद

सीलिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीजेपी चाहे तो मनोज तिवारी पर कर सकती है कार्रवाई।

नई दिल्लीNov 22, 2018 / 12:34 pm

Shivani Singh

manoj

सीलिंग विवाद: मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा-सांसद रहते हुए ऐसा व्यवहार दुखत

नई दिल्ली। सीलिंग विवाद में कोर्ट की अवमानना के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने भले ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में उन्हें फटकार भी लगाई है। सीलिंग मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि एक सांसद होते हुए मनोज तिवारी का ऐसा व्यवहार बेहद दुखद है। कोर्ट ने कहा कि अब बीजेपी चाहे तो उन पर इस मामले में कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें

सेंटीनली ने मारा था अमरीकी नागरिक को, जानिए 60 हजार साल पुराने कबीले की चौंकाने वाली बातें

मनोज तिवारी ने कानून हाथ में लिया

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर गांव में सील तोड़ने के मामले सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को राहत दे दी है। लेकिन कोर्ट ने इस मामले में उनके व्यवहार को गलत बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से सांसद मनोज तिवारी ने कानून अपने हाथ मे लिया, उससे हमे दुख हुआ है। वह एक सांसद हैं, उनसे कानून हाथ में लेने की उम्मीद नहीं थी। उनसे इस मामले में एक जिम्मेदार बर्ताव की उम्मीद की जाती है।

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

बीजेपी चाहे तो कर सकती है कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पर लगे अवमानना के आरोपों पर कार्रवाई करने से मना कर दिया है। कोर्ट का कहाना है कि मॉनिटरिंग कमिटी के ऑर्डर का उल्लंघन नहीं हुआ है। लेकिन कोर्ट ने कहा कि अब यह मामला बीजेपी के हाथ में है। अगर बीजेपी चाहे तो वह मनोज तिवारी पर कार्रवाई कर सकती है। वहीं, इससे पहले 30 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा था- ‘आप जनप्रतिनिधि हैं, जिम्मेदार नागरिक है। आखिर आपको सील तोड़ने की इजाजत किसने दी? अगर सीलिंग गलत की गई थी तो आपको संबंधित अथॉरिटी के पास जाना चाहिए था।’

Home / Miscellenous India / सीलिंग विवाद: मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा-सांसद रहते हुए ऐसा व्यवहार दुखद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो