scriptअफगानी नागरिक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अबोध बच्चों पर पहला हक मां का | supreme court says, mother has first right on innocent children | Patrika News
विविध भारत

अफगानी नागरिक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अबोध बच्चों पर पहला हक मां का

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि अबोध बच्चों पर पहला हक मां का है।
mother right on childde

Sep 09, 2018 / 10:24 am

Shivani Singh

suprem court

अफगानी नागरिक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अबोध बच्चों पर पहला हक मां का

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा कि अबोध बच्चे की कस्टडी लेने का सबसे पहला हक मां का है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अफगानी नागरिक द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ दायर हैबियस कॉरपस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए ये बातें कहीं। याचिकाकर्ता अफगानी नागरिक ने कहा था कि टूरिस्ट वीजा पर परिवार समेत भारत आया था, लेकिन उनकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर कहीं चली गई है।

यह भी पढ़ें

मनसे प्रमुख राज ठाकरे का कांग्रेस के भारत बंद को खुला समर्थन, महागठबंधन से जुड़ने की अटकलें तेज

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से किया इनकार

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता अफगान नागरिक हबीबी उल्ला शाइदा को फैमली कोर्ट में जाने के लिए कहा है। वहीं, हबीबी उल्ला के वकील सुलेमान एम खान ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस बात पर उसकी याचिका खारिज कर दी कि उनका बच्चा अपने पिता से मिलना नहीं चाहता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब नाबालिग बच्चा मां के पास है तो कोर्ट इस मामले में हैबियस कॉरपस याचिका नहीं स्वीकार कर सकता।

याचिककर्ता का दावा उसकी पत्नी अनपढ़ है

वहीं, इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने दावा करते हुए कहा कि उसके मुवक्किल की पत्नी पढ़ी-लिखी नहीं है, ऊपर से वह विदेश में है और वो भी दो नाबालिग बच्चों के साथ। वकील ने कहा कि मां के पास आमदनी का कोई स्त्रोत नहीं है। वह भारत में रिफ्यूजी की तरह रह रही है। दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए जरूरी है कि वह इस मामले का निपटारा उनके देश अफगानिस्तान ट्रांसफर कर दे ताकि उनकी अदालत की ओर से इस मुद्दे पर फैसला किया जाए।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता फैमिली कोर्ट जाए

याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश करते हुए कहा कि विदेशी नागरिकों का भी मानवाधिकार होता है, लेकिन पीठ ने वकील की एक भी दलिल नहीं सुनी और याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि वह फैमली कोर्ट जाए।

यह भी पढ़ें

अक्टूबर में दुबई जाएंगे राहुल गांधी, दो दिवसीय दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जारी

क्या है पूरा मामला…

गौरतलब है कि पीछले साल हबीबी उल्लाह शाइदा अपनी पत्नी व दो नाबालिग बच्चों के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। अफगानी पति-पत्नी दिल्ली के कालकाजी के इलाके में रह रहे थे। लेकिन 2017 में उसकी पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर पार्क जाने के बहाने कहीं चली गई फिर वापस घर लौट कर नहीं आई। पति ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति के बहकावे में आकर उसकी पत्नी ने ऐसा काम किया है। लेकिन अब वह व्यक्ति उसे छोड़ कर चला गया है और वह भारत में रिफ्यूजी की तरह रह ही है। उसके पास बच्चों की परवरिश के लिए कोई स्त्रोंत नहीं है।

Home / Miscellenous India / अफगानी नागरिक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अबोध बच्चों पर पहला हक मां का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो