scriptरफाल डील पर फैसले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई के लिए जजों की बेंच का गठन? | Supreme Court to review judgment on Rafale Deal | Patrika News
विविध भारत

रफाल डील पर फैसले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई के लिए जजों की बेंच का गठन?

रफाल डील में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की सहमति जताई है।
प्रशांत भूषण की ओर से दायर इस याचिका को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर विचार करने की बात कही।
सीजेआई गोगोई ने रफाल संबंधित सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए जजों की बेंच के गठन की बात कही।

नई दिल्लीFeb 21, 2019 / 03:47 pm

Mohit sharma

Supreme Court

रफाल डील पर फैसले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई के लिए जजों की बेंच के गठन?

नई दिल्ली। देश के बहुचर्चित रफाल डील में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की सहमति जताई है। सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण की ओर से दायर याचिका को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर विचार करने की बात कही। हालांकि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फिर इसकी तारीख तय करने को मुश्किल भरा बताया। इसके साथ ही सीजेआई गोगोई ने रफाल संबंधित सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए जजों की बेंच के गठन की बात कही। आपको बता दें, रफाल मामले को लेकर 14 दिसंबर के फैसले पर 4 याचिकाएं दाखिल की गई थीं।

देश में पुलवामा से बड़े आतंकी हमले का अलर्ट! 500 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किए जाने की आशंका

केंद्र सरकार की ओर से दाखिल की गई थी याचिका

इस संबंध में पहली संशोधन याचिका केंद्र सरकार की ओर से दाखिल की गई थी। याचिका में कोर्ट के फैसले में कैग रिपोर्ट संसद के सामने रखी गई की टिप्पणी को ठीक करने की मांग की गई। जबकि एडवोकेट प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी की ओर से दाखिल पुनर्विचार याचिका में शीर्ष अदालत से रफाल पर आए आदेश की समीक्षा करने की मांग की गई थी।

बिहार: ‘सनी लियोनी’ ने टॉप किया जूनियर इंजिनियर एग्जाम, मंत्री को देनी पड़ी सफाई

एसआईटी जांच कराने की मांग की गई

एडवोकेट प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से रफाल मामले में कुछ अफसरों के खिलाफ न्यायालय को गुमराह के उददेश्य से झूठी गवाही देने संबंधी अभियोग की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की मांग की। आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह, सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा की ओर से दाखिल याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया था। इन याचिकाओं में कोर्ट से रफाल डील की अदालत की निगरानी में एसआईटी जांच कराने की मांग की गई थी।

 

 

Home / Miscellenous India / रफाल डील पर फैसले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई के लिए जजों की बेंच का गठन?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो