विविध भारत

सुषमा स्वराज को नम आंखों से पति और बेटी का आखिरी सलाम

Sushma Swaraj के निधन से शोक की लहर
पति और बेटी pay Salute as state honours
राजनीति और परिवार में बखूबी संतुलन रखती थीं सुषमा

Aug 07, 2019 / 09:18 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। बीजेपी ( BJP ) की कद्दावर नेता, प्रखर प्रवक्ता और बेखौफ राजनेता सुषमा स्वराज ( sushma swaraj )अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके काम, उनके बेबाक भाषण, बुलंद आवाज अब भी हर किसी की यादों में ताजा है। सुषमा स्वराज ने राजनीति और परिवार को दोनों कुशलता पूर्वक संभाला।
सुषमा ने ना सिर्फ पत्नी का बल्कि मां का रोल भी बखूबी निभाया।

यही वजह है कि पति कौशल स्वराज और बेटी बांसुरी स्वराज ने सुषमा को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।

भले ही ये राजकीय सम्मान के तौर पर किया गया सैल्यूट था, लेकिन इसे पीछे एक पति और बेटी की गर्व करने वाली भावनाएं भी छिपी थीं।

पाक को आतंकवाद की फैक्ट्री से संयुक्त राष्ट्र को सुधार की सलाह तक सुषमा स्वराज के पांच दमदार भाषण

 

https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कुशल नेतृत्व को आखिरी सलाम
सुषमा स्वराज देश ही नहीं दुनिया की महिला राजनीतिज्ञों में शुमार रहीं। इसकी बड़ी वजह थी उनकी राजनीतिक सोच और कुशल नेतृत्व की क्षमता।
जितनी प्रखर सुषमा अपने राजनैतिक जीवन में रही उतना ही संतुलन उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन में भी बनाए रखा।

फिर चाहे वो पत्नी धर्म निभाना हो या फिर मां का फर्ज, सुषमा ने हर भूमिका में बखूबी सामंजस बनाए रखा।
त्योहार मनाने से लेकर जिम्मेदारी संभालने तक
सुषमा स्वराज ने अपना जीवन भले ही राजनीति के नाम समर्पित कर दिया हो, लेकिन परिवार को भी उतनी ही तवज्जो दी जितनी उन्हें जरूरत महसूस हुई।
फिर वो करवाचौथ समेत तमाम त्योहार मनाना हो या फिर बेटी की पढ़ाई से लेकर उसके करियर चुनाव तक हर जिम्मेदारी को संभाला।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बिहार में महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया।

मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके घर पहुंच श्रद्धांजलि दी।

Hindi News / Miscellenous India / सुषमा स्वराज को नम आंखों से पति और बेटी का आखिरी सलाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.