scriptनेताजी के परिवार तक को नहीं छोड़ता फिरौती सिंडिकेट ने….इसलिए सुगत बोस ने छोड़ दी राजनीति, किसने–कहां कहा? जानिए यहां | syndicate raj in bengal---said---defence minister | Patrika News
कोलकाता

नेताजी के परिवार तक को नहीं छोड़ता फिरौती सिंडिकेट ने….इसलिए सुगत बोस ने छोड़ दी राजनीति, किसने–कहां कहा? जानिए यहां

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीएमसी पर किया जमकर हमला

कोलकाताMay 08, 2019 / 03:23 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

नेताजी के परिवार तक को नहीं छोड़ता फिरौती सिंडिकेट ने….इसलिए सुगत बोस ने छोड़ दी राजनीति, किसने–कहां कहा? जानिए यहां

कोलकाता. केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीएमसी पर मंगलवार को जमकर हमला करते हुए कहा कि फिरौती सिंडिकेट ने नेताजी के परिवार तक को नहीं छोड़, तो भला आम जनता की क्या? कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपौत्र चंद्रकुमार बोस के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए निर्मला ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है लेकिन बंगाल की जनता को मुख्यमंत्री–सह–तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इन फायदों से दरकिनार कर दिया है। निर्मला ने आरोप लगाया कि बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े फिरौती सिंडीकेट राज्य में हर वर्ग को आतंकित करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही बंगाल की जनता को बेहतर जीवन प्रदान कर सकती है। सीतारमण ने कहा कि बंगाल में ये सिंडीकेट इस हद तक जा चुके हैं कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से, बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सांसद से भी जबरन वसूली की कोशिश करते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि एक सिंडीकेट के सदस्यों ने जादवपुर के सांसद सुगत बोस से पैसों की मांग की थी, जब वह दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में अपने पैतृक घर की मरम्मत करा रहे थे, जहां नेताजी रहते थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात देखकर सुगत बोस ने यहां राजनीति छोडऩे का और अमेरिका लौटने का फैसला किया। जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती के नाम की घोषणा करते हुए ममता ने कहा था कि बोस को हार्वर्ड विश्वविद्यालय से चुनाव लडऩे की अनुमति नहीं मिली है, जहां वह अध्यापन करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो