scriptदेशभर में लगातार 11वें दिन 50 हजार से कम नए मामले, 93.52 फीसदी रिकवरी दर | The Country reported less than 50,000 New Daily Cases | Patrika News
विविध भारत

देशभर में लगातार 11वें दिन 50 हजार से कम नए मामले, 93.52 फीसदी रिकवरी दर

 Highlights

बीते 24 घंटे में कोरोना के 38617 नए मामले पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को 89 लाख के पार पहुंच चुकी है।

Nov 18, 2020 / 10:33 pm

Mohit Saxena

coronavirus in India

भारत में कोरोना के मामले।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहना है कि देश में रोजाना लगातार 11वें दिन 50 हजार से भी कम महामारी के नए मामले दर्ज किए गए।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 38617 नए मामले पाए गए हैं जबकि 38,617 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसकी रिकवरी दर इस समय 93.52 फीसदी है।
फाइजर का दावा, अंतिम ट्रायल में कोरोना का टीका 95 प्रतिशत तक असरदार

https://twitter.com/ANI/status/1329055802208837634?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को 89 लाख के पार पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38,617 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 474 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ 44,739 लोग ठीक हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 8,912,907 नए मामले हैं। एक आकड़े के अनुसार कुल मामलों में से 5.11 फीसदी मामले सक्रिय स्थिति में हैं, वहीं 93.42 फीसदी ठीक हो चुके हैं। इनमें 1.47 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है।

Home / Miscellenous India / देशभर में लगातार 11वें दिन 50 हजार से कम नए मामले, 93.52 फीसदी रिकवरी दर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो