scriptयह डॉक्टर उन लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं, जिन्हें लोग देखना तक नहीं चाहते | This doctor treat free to those people who are acid victims | Patrika News
विविध भारत

यह डॉक्टर उन लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं, जिन्हें लोग देखना तक नहीं चाहते

एसिड विक्टिम का फ्री में इलाज करते हैं यह डॉक्टर, बचपन में हुई एक घटना ने दी थी प्रेरणा

Jan 03, 2018 / 11:43 am

Ravi Gupta

acid victim
नई दिल्ली। तेजाब एक ऐसी चीज है जो अच्छे-अच्छो का जीवन खराब कर देती है। भारत में आए दिन कुछ घटिया लोग महिलाओं के ऊपर तेजाब फेंकते हैं। जिसके पीछे उन लड़को का उन लड़कियों के लिए पागलपन होता है। सिर्फ एक बोतल तेजाब किसी भी इंसान की जिंदगी पूरी तरह से खराब कर देती हैं। अगर किसी को तेजाब की छींटें भी आ जाए, तो उस इंसान का वह अंग एकदम जल जाता है।
तेजाब से जली त्वचा को सिर्फ एक स्किन स्पेशलिस्ट ही ठीक कर सकता है। मेडिकल में उसका खर्च इतना है कि एसिड विक्टिम उसका खर्चा ही नहीं उठा पाते। जिस वजह से वे कभी ठीक नहीं हो पाते। लेकिन इस जगह कुछ डॉक्टर्स है, जो एसिड विक्टिम्स का इलाज मुफ्त में करते हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर हैं विवेक सक्सेना जो लखनऊ से हैं। अभी वह वहीं प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह ऐसे ही एसिड विक्टिम्स का इलाज फ्री में करते हैं। यही नहीं उसे इस तरह से मोटिवेट करते हैं कि वह अपने सामान्य जीवन में वापिस आ पाए। डॉ सक्सेना बताते हैं कि उनके पिताजी भी एक डॉक्टर थे। लेकिन उनके बचपन में सिर्फ पैसे की कमी के कारण उनके संबंधी की मौत हो गई थी। उसी पल से उन्होंने सोचा था कि वह लोगों का फ्री में इलाज करेंगे। वह अब तक कई तेजाब पीड़ितों का इलाज कर चुके हैं। एसिड विक्टिम के अलावा वह लेप्रोजी, कैंसर मरीज और दृष्टिबाधित लोगों का भी मुफ्त इलाज करते हैं ।

Home / Miscellenous India / यह डॉक्टर उन लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं, जिन्हें लोग देखना तक नहीं चाहते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो