scriptउरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद करेगी यह लड़की | This Indian girl wants to help children of soldiers martyred in Uri terror attack | Patrika News
विविध भारत

उरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद करेगी यह लड़की

नीति शहीदों के बच्चों को हर साल 25 हजार रुपए देना चाहती है

Sep 25, 2016 / 08:19 pm

जमील खान

Niti Rao

Niti Rao

लंदन। जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए कई लोग और संगठन आगे आ रहे हैं। इनमें लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की एक लड़की भी है जो शहीदों के परिवार वालों की मदद करना चाहती है। लंदन में रहने वाली नीति राव ने अपने वेतन और पॉकेट मनी से पैसे बचाए हैं जो वह शहीदों के बच्चों को दान देना चाहती है।

नीति शहीदों के बच्चों को हर साल 25 हजार रुपए देना चाहती है। यही नहीं, लंदन यूनिवर्सिटी में साहित्य में शोध कर रही नीति ने कहा कि अगर कोई बच्चा लंदन में पढऩा चाहता है तो वह उसका खर्च उठाने के लिए भी तैयार है। नीति ने कहा कि लंदन की एक संस्था ने उसे 5 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए हैं।

नीति का कहना है कि उरी हमले के बाद से ही वह काफी दुखी है। उल्लेखनीय है कि उरी में सेना के शिविर पर हुए हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में सेना ने 4 आतंककारियों को भी मार गिराया था।

Home / Miscellenous India / उरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद करेगी यह लड़की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो