
अक्षय तृतीया के दिन तमिलनाडु के तंजावुर जिले के कुंभकोणम में बारह मंदिरों से भगवान की उत्सव मूर्ति गरुड़ वाहन पर सवार होकर नगर फेरी के लिए निकली।

शोभयात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े और अंत में सभी 12 सवारियां टीएसआर बिग स्ट्रीट पर समाप्त हुई।

उल्लेखनीय है कि गरुड़ भगवान विष्णु के वाहन माने जाते हैं। शोभायात्रा मार्ग में लोगों ने फूलों से पुष्पवर्षा की और दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे

शहर के मुख्य मार्ग पर भगवान श्रीवेदनारायणन, श्री वरदराज और श्री गोविन्दराज की सवारी के दर्शन करने के लिए लोग पहुंचे।