14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरुड़ वाहन पर सवार हुए भगवान विष्णु

akshaya tritiya के दिन तमिलनाडु के तंजावुर जिले के कुंभकोणम में बारह मंदिरों से भगवान की उत्सव मूर्ति गरुड़ वाहन पर सवार होकर नगर फेरी के लिए निकली। शोभयात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े।

2 min read
Google source verification
rath yatra

अक्षय तृतीया के दिन तमिलनाडु के तंजावुर जिले के कुंभकोणम में बारह मंदिरों से भगवान की उत्सव मूर्ति गरुड़ वाहन पर सवार होकर नगर फेरी के लिए निकली।

rath yatra

शोभयात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े और अंत में सभी 12 सवारियां टीएसआर बिग स्ट्रीट पर समाप्त हुई।

rath yatra

उल्लेखनीय है कि गरुड़ भगवान विष्णु के वाहन माने जाते हैं। शोभायात्रा मार्ग में लोगों ने फूलों से पुष्पवर्षा की और दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे

rath yatra

शहर के मुख्य मार्ग पर भगवान श्रीवेदनारायणन, श्री वरदराज और श्री गोविन्दराज की सवारी के दर्शन करने के लिए लोग पहुंचे।