नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2021 05:17:22 pm
Anil Kumar
बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से रिश्ता तोड़ दिया है और अपनी शादी को अवैध व गैर-कानूनी करार दिया है।
कोलकाता। बांग्ला फिल्म की मशहूर अभिनेत्री और टीएमसी सांससद नुसरत जहां अक्सर सिर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपने पति से संबंधों को तोड़ने को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से रिश्ता तोड़ दिया है और अपनी शादी को अवैध व गैर-कानूनी करार दिया है। बुधवार को एक बायान जारी करते हुए नुसरत ने कहा कि वे अपने पति से अलगाव की घोषणा करती हैं। साथ ही निखिल का नाम लिए बिना कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी शादी वैध नहीं थी, क्योंकि भारत में अंतरधार्मिक विवाह के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की आवश्यकता होती है, पर अब तक ऐसा नहीं हो सका।