scriptCorona Case 9 लाख पार होने पर भी देश में नहीं Community Transmission, केंद्रीय मंत्री ने बताया कारण | Union Health Minister Harsh Vardhan says no community transmission in india | Patrika News
विविध भारत

Corona Case 9 लाख पार होने पर भी देश में नहीं Community Transmission, केंद्रीय मंत्री ने बताया कारण

Coronavirus संकट के बीच Union Health Minister Dr Harsh Vardhan ने कहा देश में नहीं Community Transmission
देश में 9 लाख कोरोना संक्रमित के बावजूद अभी नहीं सामुदायिक प्रसार का खतरा
पिछले 24 घंटे में देश में 28,498 कोरोना संक्रमितों के नए मामले आए सामने

Jul 14, 2020 / 02:06 pm

धीरज शर्मा

Union Health Minister Dr Harsh Vardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9 लाख के पार हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 28 हजार 498 कोरोना से संक्रमित नए केस सामने आए हैं। वहीं 553 लोगों ने पिछले 24 घंटे में इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में भले ही कोरोना का संकट तेजी से बढ़ रहा है लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ( Union Health Minister ) ने ये साफ किया है कि भारत में अभी कोरोना का सामुदायिक प्रसार ( Community Transmission ) नहीं हुआ है।
डॉ. हर्षवर्धन ने ये साफ किया है कि देश में कहीं भी कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लिखा खत, जानें किसकी रिहाई के लिए की अपील
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा- ‘फिलहाल कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की कोई तय परिभाषा नहीं है। हमारे जो आंकड़े हैं और हमने संक्रमण की स्थिति का जो आकलन किया उसके मुताबिक हर बार जांच के बाद जो परिणाम आता वह यह है कि देश में कहीं भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हैं।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह संभव है कि देश के कुछ हिस्सों में लोकल ट्रांसमिशन जैसी स्थिति हो। जैसे धारावी की बात करें तो यहां हमने अच्छी तरह से नियंत्रण हासिल किया और इसकी चर्चा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश को एक बार फिर पूरे आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चय के साथ कह रहा हूं कि देश में कहीं भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। मैं जो कह रहा हूं आंकड़े भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,06,752 हो गए जिनमें से 3,11,565 लोगों का उपचार चल रहा है और 5 लाख 71 हजार 460 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
जब कोरोना मरीज के लिए डॉक्टर को चलाना पड़ा ट्रैक्टर, अब हर कोई कर रहा सलाम

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 13 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,20,92,503 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 2,86,247 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
आपको बता दें कि कोविड-19 ( Covid 19 ) के मामलों को देश में एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे। लेकिन सिर्फ 56 दिनों में ही यह आंकड़ा नौ लाख के पार पहुंच गया है।

Home / Miscellenous India / Corona Case 9 लाख पार होने पर भी देश में नहीं Community Transmission, केंद्रीय मंत्री ने बताया कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो