विविध भारत

उत्तराखण्ड के जंगल में लगी आग बेकाबू, वन विभाग की टीम बेबस

उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित गढ़वाल विवि के चौरास आवासीय परिसर और त कीर्तिनगर के जंगलों में भीषण आग लग गई है

Apr 02, 2021 / 08:06 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के श्रीनगर व कीर्तिनगर क्षेत्र के जंगल में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि बीते 2 दिनों से कड़ी मशक्कत के बावजूद भी आग पर नहीं पाया जा रहा है। वहीं, आग के रोद्र रूप ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है। एक स्थानीय महिला ने बताया, “वन विभाग के लोग कल भी आए थे परन्तु आग पर काबू नहीं कर पाए। आज सुबह से वे फिर आग पर काबू पाने में लगे हैं। गांव के लोग भी उनकी सहायता कर रहे हैं।”

Coronavirus: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं

https://twitter.com/AHindinews/status/1377984304840548354?ref_src=twsrc%5Etfw

बेकाबू कोरोना: पुणे में अगले 7 दिनों तक होटल, सिनेमा व रेस्टोरेंट बंद, जानिए कब से लागू होगा फैसला?

आपको बता दें कि उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित गढ़वाल विवि के चौरास आवासीय परिसर और त कीर्तिनगर के जंगलों में भीषण आग लग गई है। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला इन दिनों जारी है। इस आग की वजह से राज्य की बहुमूल्य वन संपदा बर्बाद हो रही है।

 

Home / Miscellenous India / उत्तराखण्ड के जंगल में लगी आग बेकाबू, वन विभाग की टीम बेबस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.