scriptCoronavirus: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं | There is no plan for lockdown says, Delhi CM Arvind Kejriwal | Patrika News

Coronavirus: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में लॉकडाउन का कोई प्लान नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Apr 02, 2021 05:39:41 pm

Submitted by:

Mohit sharma

दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई

untitled_5.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में सीएम ने दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालात और उपायों पर चर्चा की। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का अभी कोई प्लान नहीं है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के भीतर दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3583 नए केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कोरोना केसों में आए इस उछाल कोविड-19 की चौथी लहर बताया। सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो